उप क्रीड़ाधिकारी श्री संतोष कुमार ने बताया कि 26 जनवरी, 2025 को गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर 05 व 03 किलोमीटर क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन पुरुष/महिला ओपन वर्गों में प्रातः 07ः00 बजे से स्वार रोड पर गाँधी समाधि से प्रारम्भ होकर महिला दौड़ मोरी गेट तक और पुरुष दौड़ एकता तिराहे तक होते हुए गाँधी समाधि पर समाप्त होगी।
उन्होंने जनपद के सभी स्कूल व कॉलेज के प्रधानाचार्य, प्रबन्धकों, क्लब आदि के संचालकों से अपील की है कि वह अपने स्कूल, कॉलेज व संस्थानों के अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करायें।
उन्होंने बताया कि दौड़ से 30 मिनट पूर्व प्रतिभागियों को आयोजन स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य है, ताकि प्रतिभागी अपना नामांकन कर चेष्ट नम्बर प्राप्त कर सके। प्रतियोगिता के दोनो वर्ग में प्रथम 06 वरीयता प्राप्त क्रमशः 01-06 तक महिला एवं 01-06 तक पुरुष स्थान पाने वाले विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतिभागी खिलाडियों को निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा।