मुरादाबाद में बाइक सवार पर तेंदुए ने किया हमला, तेंदुए की मौत, युवक गंभीर घायल
संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
मुरादाबाद में युवक और तेंदुए के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। बाइक सवार युवक पर तेंदुए ने अचानक हमला किया। तेंदुए के हमले के बाद युवक ने तेंदुए का मुकाबला किया। युवक और तेंदुए की भिड़ंत में तेंदुए की मौत हो गई। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बाइक से जा रहे युवक पर अचानक तेंदुए ने हमला बोल दिया। इस हादसे में तेंदुए की मौके पर ही मौत है गई है, जबकि लहूलुहान बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए ठाकुरद्वारा सीएचसी में कराया भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने युवक को काशीपुर रेफर कर दिया। युवक की पहचान थाना भोजपुर के गांव ठीकरी निवासी साजिद (29) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शी राहगीरों का कहना है कि युवक साजिद अपनी बाइक से आ रहा था, तभी अचानक से थाना ठाकुर द्वारा इलाके के काशीपुर हाईवे पर गांव सुल्तानपुर के आसपास एक तेंदुआ आया और चलती बाइक सवार पर उसने हमला बोल दिया। इस दौरान बाइक सवार और तेंदुए की भीषण भिडंत हो गई। बाइक गिरने के बाद तेंदुए ने युवक पर हमला बोल दिया और उसके मुंह को नोच डाला। हमले में बाइक सवार लहुलुहान हो गया है। इस हादसे में तेंदुए की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई। हादसा गुरुवार देर-रात हुआ है।
लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप ने घायल बाइक सवार को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसको काशीपुर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एरिया जिम कॉर्बेट से लगा होने के चलते आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं।