संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट.।।
मुख्य विकास अधिकारी श्री नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में फैमिली आईडी श्एक परिवार एक पहचानश् योजना की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कैम्प लगाकर आंगनबाड़ी, आशा, पंचायत सहायक आदि को लक्ष्य देकर 3 दिन में आवेदन की प्रगति बढ़ायें। उन्होंने मस्जिदों में लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी कराकर लोगों को फैमिली आईडी के प्रति जागरूक कर अधिक से अधिक आवेदन कराने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद की 100 बड़ी ग्राम पंचायतों को चुनकर प्रधान व सेकेट्ररी को आवेदन कराने का लक्ष्य देते हुए लक्ष्य की पूर्ति किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आकांक्षात्मक विकास खण्ड सैदनगर की प्रगत्ति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अगले 7 दिन में प्रगति में सुधार लाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी, सैदनगर को निर्देशित किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त सभासदों को फैमिली आईडी के आवेदन बढ़ाने हेतु जागरूक किया जाये तथा सम्बन्धित वार्ड के सफाईकर्मी को भी इस कार्य में लगाकर प्रगति बढायें तथा अधिक से अधिक कैम्प लगाकर प्रगति बढ़ायें।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षण को दूरभाष के माध्यम से निर्देशित किया कि राजकीय विद्यालयों में छात्रों को अपने परिवार की फैमिली आईडी के आवेदन कराने हेतु जागरूक करें तथा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से समन्वय स्थापित कर समस्त राजकीय इण्टर कॉलेजों में सीएससी कैम्प लगवाकर फैमिली आईडी बनवायें।
इसके अतिरिक्त उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विकास खण्ड में विलुप्त हो रहे नदी/झील/नहर/नाला का चिन्हांकन अगले 3-4 दिन में करते हुए पीलाखार नदी, रेवती नदी एवं अमृत सरोवर मनकरा की तर्ज पर विलुप्त हो रहे नदी/झील/नहर आदि को मनरेगा योजना के अन्तर्गत पुर्नजीवित कराने का कार्य आवश्यक रूप से करेंगे। साथ ही उन्होंने सभी बीडीओ अपने से सम्बन्धित ऐसे ग्राम/मोहल्लों का चयन करें, जहां बारिश के मौसम में जल भराव की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे ग्रामीणों के आवागमन तथा बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसकी सूची तैयार करें तथा मनरेगा योजनान्तर्गत बारिश के मौसम में जिन नाली/नालों में समस्या उत्पन्न हो रही है को सही कराते हुए निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।