मुस्लिमों के गढ़ कुंदरकी में सपा की जमानत जब्त:31 साल बाद जीती भाजपा; योगी बोले-राष्ट्रवाद की विजय हुई; उपचुनाव में BJP ने 2 सीटें छीनीं

INDIA STRONG NEWS
0

 मुस्लिमों के गढ़ कुंदरकी में सपा की जमानत जब्त:31 साल बाद जीती भाजपा; योगी बोले-राष्ट्रवाद की विजय हुई; उपचुनाव में BJP ने 2 सीटें छीनीं

मुस्लिमों के गढ़ कुंदरकी में सपा की जमानत जब्त:31 साल बाद जीती भाजपा; योगी बोले-राष्ट्रवाद की विजय हुई; उपचुनाव में BJP ने 2 सीटें छीनीं

संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट।

यूपी उपचुनाव की 9 सीटों पर नतीजे आ गए हैं। 7 सीटों पर BJP गठबंधन ने जीता है। जबकि दो सीट सीसामऊ और करहल में सपा ने जीत हासिल की है। उपचुनाव में भाजपा ने सपा से 2 सीटें छीनी हैं।

चौंकाने वाला उलटफेर मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर हुआ। 60% मुस्लिम वोटर्स वाली इस सीट पर सपा की जमानत जब्त हो गई। भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ने यहां 1.43 लाख वोटों से जीत हासिल की। यह इस चुनाव की सबसे बड़ी जीत है। 31 साल बाद इस सीट पर भाजपा की एकतरफा जीत हुई है।


जीत के बाद सीएम योगी लखनऊ में भाजपा मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने दोहराया- बंटेंगे तो कटेंगे। कुंदरकी में राष्ट्रवाद की विजय है। हर व्यक्ति को अपने जड़ और मूल की याद आती है। मुझे लगता है कि जो भूले भटके रहे होंगे, उन सबमें किसी को अपना गोत्र याद आया होगा, किसी को अपनी जाति याद आई होगी।


वहीं, अखिलेश यादव ने X पर लिखा- अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है… बांधे मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष। इधर, कानपुर की सीसामऊ सीट सपा ने जीती है। इरफान सोलंकी के जेल जाने के बाद सपा ने उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को सीसामऊ से उतारा था। नसीम सोलंकी दरगाह गईं तो मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। करीब 8500 वोटों से जीत मिलने पर उन्होंने कहा- सबसे पहले पति इरफान से मिलने जेल जाऊंगी।

9 सीटों पर कौन जीता-हारा


सीट कौन जीता जीत का अंतर कौन हारा

सीसामऊ नसीम सोलंकी (सपा) 8,564 सुरेश अवस्थी (भाजपा)

फूलपुर दीपक पटेल (भाजपा) 11,305 मुज्तबा सिद्दीकी (सपा)

करहल तेज प्रताप यादव (सपा) 14,725 अनुजेश यादव (भाजपा)

कुंदरकी रामवीर सिंह (भाजपा) 1,43,465 हाजी रिजवान (सपा)

कटेहरी धर्मराज निषाद (भाजपा) 34,514 शोभावती वर्मा (सपा)

मझवां सुचिस्मिता मौर्य (भाजपा) 4,922 ज्योति बिंद (सपा)

मीरापुर मिथलेश पाल (रालोद ) 30,796 सुम्बुल राणा (सपा)

गाजियाबाद संजीव शर्मा (भाजपा) 69,351 सिंहराज जाटव (सपा)

खैर सुरेंद्र दिलेर (भाजपा) 38,393 चारू केन (सपा)

9 सीटों की डिटेल पढ़ने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक करें


सीसामऊ उपचुनाव रिजल्ट


फूलपुर उपचुनाव रिजल्ट


मीरापुर उपचुनाव रिजल्ट


कटेहरी उपचुनाव रिजल्ट


कुंदरकी उपचुनाव रिजल्ट


गाजियाबाद उपचुनाव रिजल्ट


मझवां उपचुनाव रिजल्ट


खैर उपचुनाव रिजल्ट


करहल उपचुनाव रिजल्ट


यूपी उपचुनाव की सभी 9 सीटों पर पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!