जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती सूरज कुमारी ने बताया कि राजकीय अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए छात्रावासों में आवासीय सुविधा
संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती सूरज कुमारी ने बताया कि राजकीय अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए छात्रावासों में आवासीय सुविधा
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती सूरज कुमारी ने बताया कि राजकीय अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए छात्रावासों में आवासीय सुविधा हेतु एटीएस परिसर रामपुर में 48 शैय्या क्षमता के 02 (बालक) छात्रावास एवं 48 शैय्या क्षमता का 01 (बालिका) छात्रावास रोशनबाग रामपुर में संचालित है। इन छात्रावासों की उपलब्ध क्षमता में 70 प्रतिशत अनुसूचित जाति/जनजाति व 30 प्रतिशत पिछड़ें वर्ग व सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राएं जो गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आते हैं, 25 रूपये मासिक शुल्क पर छात्रावास में प्रवेश ले सकते हैं। छात्रावासों में प्रवेश के लिए पूर्व आवासित छात्र-छात्राओं एवं विकलांग छात्र-छात्राओं को वरीयता दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि जनपद स्थित डिग्री कालेजों, राजकीय पालीटेक्निक, राजकीय आईटीआई, इण्टर कालेजों में संस्थागत अध्ययनरत् पात्र छात्र-छात्राएं छात्रावासों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में 27 जून 2024 से सम्बन्धित छात्रावास अधीक्षक कार्यालय/जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्रातः 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक निःशुल्क प्राप्त/जमा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र सम्बन्धित छात्रावासों में पूर्ण रूप से भरे एवं आवश्यक प्रपत्रों सहित जमा करने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2024 है।